City NewsRegionalTop News

JDU विधायक व बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी का कोरोना से निधन

पटना। बिहार के पर्व शिक्षा मंत्री और जेडीयू नेता मेवालाल चौधरी का कोरोना से निधन हो गया है। कोरोना संक्रमित होने के बात जेडीयू नेता को पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. उनके निधन के बाद राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है।

उनके परिवार के लोगों का कहना है कि वो कोरोना से संक्रमित हो गए थे और इसके बाद उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। घरवालों ने हालत बिगड़ती देख उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई।

मेवालाल चौधरी के निधन पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने शोक जताया है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट किया है कि ‘बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व तारापुर विधायक डॉ मेवालाल चौधरी जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं उनके परिवारजनों को सम्बल दे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH