BusinessTop News

एमएफओआई अवार्ड्स 2025: कृषि जगत की प्रतिभा का महाकुंभ

Covered by Ankit Kumar Goyal

नई दिल्ली – एमएफओआई अवार्ड्स 2025 का आयोजन 7 से 9 दिसंबर तक किया गया, जिसमें देश भर के किसानों, कृषि विशेषज्ञों और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर आईसीएआर के महानिदेशक डॉ. एम. एल. जाट ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और किसानों को संबोधित किया।

एमएफओआई अवार्ड्स 2025 का उद्देश्य किसानों को उनके उत्कृष्ट काम के लिए सम्मानित करना और उन्हें प्रेरित करना है। इस वर्ष के अवार्ड्स में देश भर से 500 से अधिक किसानों ने भाग लिया, जिन्होंने अपनी कृषि संबंधी परियोजनाओं और नवाचारों को प्रदर्शित किया।

कार्यक्रम के दौरान, डॉ. जाट ने कहा, “एमएफओआई अवार्ड्स 2025 कृषि जगत की प्रतिभा का महाकुंभ है। यह कार्यक्रम किसानों को उनकी मेहनत और समर्पण के लिए सम्मानित करने का एक अवसर है। कृषि वैज्ञानिक डॉ प्रदीप द्विवेदी को एमएफओआई अवार्ड्स 2025 से कृषि के क्षेत्र मेँ अद्वितीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया डॉ प्रदीप द्विवेदी नें कृषि जागरण का और पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।

महिला उद्यमी नीलम द्विवेदी नें बताया कृषि मैला से महिला जागरूक के साथ साथ उन्हें स्वरोज़गार के अवसर मिलेंगे और महिला सशक्तिकरण की नींव आगे बढ़ेगी। एमएफओआई अवार्ड्स 2025 के दौरान कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनमें कृषि विशेषज्ञों के सत्र, प्रदर्शनी और किसान-उद्योग जगत की बैठकें शामिल थीं । इस अवसर पर, कृषि जगत के कई अन्य विशेषज्ञों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और किसानों को प्रेरित किया। कार्यक्रम का आयोजन कृषि जगरण द्वारा किया गया था, जो कि भारत का सबसे बड़ा कृषि मीडिया प्लेटफॉर्म है।

 

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH