Sports

माइकल वान ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर उठाए सवाल, आपके लेग स्पिनर कहां थे

नई दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने सेमीफाइनल में टीम इंडिया के हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठाये हैं। माइकल वान ने कहा कि टी20 क्रिकेट के आंकड़े बताते हैं कि ऐसे स्पिनर जो गेंद को दोनों तरफ स्पिन करा सकते हैं वह कितने अहम हैं। भारत लेग स्पिनर से लैस है लेकिन वह कहां हैं? उनके पास एक बाएं हाथ का तेज गेंदबाज है, अर्शदीप सिंह, जो गेंद को दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए अंदर ला सकता है। 168 के स्कोर के बचाव में वह क्या करते हैं? पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार को थमा देते हैं जो गेंद को बाहर निकालते हैं और ऐसे में जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स को रूम मिलता है। पहला ओवर बाएं हाथ के गेंदबाज से कराईए और गेंद को अंदर ले आईए ताकि बल्लेबाजों को कोई रूम नहीं मिले और वह तेज शुरूआत नहीं कर सकें।

इतना ही नहीं माइकल वान ने ऋषभ पंत का टी20 विश्व कप में सही ढंग से न इस्तेमाल करने पर पर भी भारतीय थिंक टैंक की कड़ी आलोचना की है। वान ने द टेलीग्राफ में अपने कालम में लिखा, “उन्होंने ऋषभ पंत जैसे प्रतिभाशाली और विसफोटक बल्लेबाज का भी सदुपयोग नहीं किया। इस युग में ऐसे बल्लेबाज को आपको शीर्ष क्रम में डालकर मारने की पूरी छूट देनी चाहिए। उनकी प्रतिभा को देखते हुए उनकी शैली से मैं स्तब्ध हूं। उनके खिलाड़ी सही हैं लेकिन प्रक्रिया गलत है।”

वॉन ने भारतीय एकादश में ऑलराउंडर की कमी का उल्लेख करते हुए लिखा, “उनके पास गेंदबाजी के पांच ही विकल्प हैं और ऐसा कैसे संभव है जब 10-15 साल पहले उनके बल्लेबाजी क्रम में सभी गेंदबाजी कर लेते थे। सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, युवराज सिंह और सौरव गांगुली भी उपयोगी गेंदबाज थे। अब कोई बल्लेबाज गेंदबाजी नहीं करता और ऐसे में कप्तान के विकल्प बहुत सीमित होते हैं।”

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH