भारत की मशहूर कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपना नया स्मार्टफोन Micromax In 1 शुक्रवार को लॉन्च कर दिया। इस नए स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत लोगों के बजट को ध्यान में रखकर तय की गई है।
माइक्रोमैक्स इन 1 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,499 रुपये है। फोन की पहली सेल 26 मार्च, 2021 से शुरू होगी।
माइक्रोमैक्स In सीरीज का यह तीसरा फोन है। इससे पहले कंपनी नवंबर में Micromax In 1b और In Note 1 स्मार्टफोन लाई थी। ये फोन ट्रिपल रियर कैमरा, मीडियाटेक चिपसेट और फेस अनलॉक का फीचर से लैस है।
माइक्रोमैक्स इन 1 में 6.67 इंच फुल एचडी+ होल-पंच डिस्प्ले दी गई है। फोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली G52 GPU मिलता है।
माइक्रोमैक्स के इस स्मार्टफोन में 4 व 6 जीबी रैम के साथ 64 और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।