नई दिल्ली। महान भारतीय धावक मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह का कोरोना से निधन हो गया। निर्मल मिल्खा 85 साल की थीं। वह पंजाब सरकार में खेल निर्देशक भी थीं। पिछले महीने इस बीमारी की चपेट में आने के बाद रविवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। उनका एक बेटा और तीन बेटियां हैं।
निर्मल, जिनकी 5 मई, 1963 को मिल्खा सिंह से शादी हुई थी, और पिछले छह दशकों से मिल्खा परिवार की सपोर्ट सिस्टम थी, वह 4 जून से कोविड निमोनिया से पीड़ित थी और हाई फ्लो नेज़ल कैनुला (एचएफएनसी) और नॉन इनवेसिव वेंटिलेशन (एनआईवी) के सपोर्ट पर थी।
मिल्खा सिंह के परिवार द्वारा जारी बयान के अनुसार, 85 वर्षीय निर्मल मिल्खा जिनके परिवार में तीन बेटियां डॉ मोना सिंह, अलीजा ग्रोवर, सोनिया सांवल्का और बेटे जीव मिल्खा सिंह के अलावा पति मिल्खा सिंह हैं का रविवार शाम को अंतिम संस्कार किया गया। मिल्खा सिंह, जो अभी भी पीजीआईएमईआर के आईसीयू में हैं अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके।



