Top NewsUttar Pradesh

मंडलायुक्त रौशन जैकब के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे खनन माफिया, रात के अंधेरे में गरज रही जेसीबी मशीनें

लखनऊ। लखनऊ के बीकेटी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत राजापुर गांव में अवैध खनन लगातार जारी है, जहां मानकों के विपरीत खनन माफिया धड़ल्ले से खनन करने में जुटे हैं। जानकारी के मुताबिक राजापुर गांव में एनओसी के तहत परमिशन से ज्यादा खनन किया जा रहा है, जिसे लेकर क्षेत्रीय लोगों को हर रोज दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

आरोप है कि लगातार हो रही अवैध खनन के चलते सड़कें टूट रही हैं जबकि जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं। अवैध खनन को लेकर तहसीलदार और एसडीएम से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन कार्रवाई के बजाय अधिकारी चुप्पी साधे हैं।

मंडलायुक्त डा. रौशन जैकब के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए खनन माफिया रात्रि के अंधेरे में जेसीबी मशीन लगातार मिट्टी का खनन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह गोरखधंधा खनन अधिकारी की देखरेख में चल रहा है।

गौरतलब है कि बीते दिनों जिलाधिकारी ने मातहतों को कड़े निर्देश दिए थे कि सूर्योदय से सूर्यास्त तक ही वैध खनन की अनुमति होगी। सूर्यास्त के बाद खनन व परिवहन की अनुमति नही होगी,अवहेलना करने वालो पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को अवैध खनन करने वालो के विरुद्ध एफ़आइआर दर्ज कराने को भी कहा था।

बता दें कि सआदतगंज के भोला नाथ कुएं के निकट स्थित हयात हॉस्पिटल के पास वाली गली के अंदर भी अवैध खनन हो रहा है। जेसीबी मशीन के द्वारा अवैध बेसमेंट खोदा जा रहा है। आम लोगों ने जब इसकी सूचना दी तो मौके पर पहुंचे खनन इंस्पेक्टर को डम्पर मिला लेकिन वह बिना कार्यवाही के वापस लौट आए जिससे खनन इंस्पेक्टर की भूमिका संदिग्ध नज आ रही है।

अब देखना यह है कि इन बेख़ौफ़ खनन माफियाओं के विरुद्ध कोई कार्यवाही होती है या मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी के आदेश सिर्फ कागजों तक ही सीमित हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH