NationalTop News

मीरा-भयंदर पुलिस का अब तक का सबसे बड़ा ड्रग्स ऑपरेशन, तेलंगाना में फैक्ट्री का भंडाफोड़

मीरा-भयंदर पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के खिलाफ इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए तेलंगाना में एक विशाल ड्रग्स फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। इस फैक्ट्री से करीब 32 हजार लीटर रॉ एमडी ड्रग्स बरामद किए गए हैं, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 12 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है।

इस ऑपरेशन में पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दिलचस्प बात यह है कि जांच की शुरुआत महज 200 ग्राम ड्रग्स की बरामदगी से हुई थी, जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी गई थी। लेकिन गहन जांच के बाद पुलिस इस बड़े ड्रग्स नेटवर्क और फैक्ट्री तक पहुंच गई।पुलिस का कहना है कि पकड़े गए नेटवर्क की जड़ें देश के कई हिस्सों और विदेशों तक फैली हुई हैं। बरामद ड्रग्स और फैक्ट्री से मिले केमिकल्स को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। यह कार्रवाई अब तक की मीरा-भयंदर पुलिस की सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

मुंबई पुलिस की जुलाई में बड़ी कार्रवाई

जुलाई 2025 में मुंबई पुलिस को भी ड्रग्स के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता मिली थी। पुलिस ने करीब 400 करोड़ रुपये की ड्रग्स की खेप पकड़ी थी और इसी मामले में कर्नाटक के मैसूर में भी छापेमारी की थी।कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने तब कहा था, “मैंने मैसूर कमिश्नरेट को बेहद सख्त निर्देश दिए हैं। पूरे राज्य में हर एसपी और हर कमिश्नरेट को यह सुनिश्चित करने के लिए अलर्ट कर दिया गया है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

ड्रग्स सिंडीकेट के खिलाफ जंग

भारत में ड्रग्स का सिंडीकेट बेहद बड़ा और संगठित है। पुलिस और अन्य एजेंसियां समय-समय पर कार्रवाई करती रहती हैं, लेकिन इस नेटवर्क का जड़ से खात्मा करना बेहद जरूरी है। ड्रग्स माफिया सीधे तौर पर भारत के युवाओं को निशाना बना रहे हैं, जबकि युवा ही भारत की असली ताकत हैं

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH