जापानः टोक्यो ओलंपिक से भारत के लिए अच्छी खबर आ रही है। 49 किलोग्राम कैटेगिरी की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल पाकर भारत का नाम रोशन किया है। वह भारत की तरफ से टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गई हैं।
आज टोक्यो ओलंपिक 2020 की शुरूआत हो गई है। इस साल ओलंपिक खेल कोरोना के साए के बीच हो रहे हैं। कोरोना का असर ओपनिंग सेरेमनी में भी नजर आया। पहली बार ये सेरेमनी बिना दर्शकों के आयोजित की गई। भारत के सिर्फ 22 एथलीट और 6 अधिकारी ओपनिंग सेरेमनी में शामिल हुए। ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट एमसी मेरीकॉम और हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह, भारतीय दाल के फ्लैग बेयरर रहे।
बताते चले कि वेट लिफ्टिंग में दो केटेगरी होती हैं, इसमें हाऊ स्नैच केटेगरी की स्पेशलिस्ट हैं। तस्केंत में 2021 के एशियाई चैंपियनशिप में स्नैच में 96 किलो वजन उठाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है। लेकिन मीराबाई चानू भी 2021 के एशियाई चैंपियनशिप में ज़्यादा पीछे नहीं रहीं थी।