नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने अब एक्टिंग के बाद सियासी पारी की शुरूआत कर दी है। रविवार को मिथुन भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में मिथुन ने बीजेपी की सदस्यता ली। बीजेपी बंगाल के अध्यक्ष दिलीप घोष ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।
इस दौरान मंच पर पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे। बता दें कि इसी ग्राउंड में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होनी है। इसको लेकर सुरक्षा के कड़ इंतजाम किए गए हैं।
पीएम मोदी की सुरक्षा को देखते हुए पूरे शहर में 1500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ-साथ रैली स्थल को मॉनिटर करने के लिए ड्रोन कैमरें भी उपयोग किए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मिथुन से उनके आवास पर मुलाकात की थी जिसके बाद मिथुन के बीजेपी में आने की अटकलें लगना शुरू हो गई थी।