SportsTop News

मोहम्मद शमी ने सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिखाई धार, टीम इंडिया में वापसी की उम्मीदें मजबूत

सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में जहां नए खिलाड़ियों पर चयनकर्ताओं की नजर है, वहीं कुछ अनुभवी खिलाड़ी भी टीम इंडिया में वापसी की कोशिश में जुटे हैं। इन्हीं में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम खास तौर पर चर्चा में है। लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे शमी ने इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

शमी ने सर्विसेज के खिलाफ 4 दिसंबर को खेले गए मुकाबले में घातक गेंदबाजी की और बंगाल की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपने 3.2 ओवर के स्पेल में सिर्फ 13 रन देकर 4 विकेट चटकाए। शमी के प्रदर्शन के दम पर सर्विसेज की टीम 18.2 ओवर में 165 रन पर सिमट गई। जवाब में बंगाल ने 15.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शानदार गेंदबाजी के लिए शमी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।शमी अब तक इस टूर्नामेंट में पांच मुकाबले खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 19.44 के औसत से 9 विकेट हासिल किए हैं। उनके इस प्रदर्शन ने टीम इंडिया में दोबारा जगह बनाने की उनकी उम्मीदों को मजबूती दी है।

दूसरी ओर, बंगाल की टीम का सफर भी प्रतियोगिता में बेहद प्रभावशाली रहा है। एलीट ग्रुप-सी में उसने पांच में से चार मैच जीते और केवल एक में हार का सामना किया। टीम 16 अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष पर है और अगले दौर में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है। ग्रुप स्टेज में बंगाल के अगले मुकाबले 6 दिसंबर को पुडुचेरी और 8 दिसंबर को हरियाणा के खिलाफ होने हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH