BusinessScience & Tech.Sports

फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाली अर्जेंटीना पर बरसा छप्पड़ फाड़ पैसा, फ्रांस भी नहीं है पीछे

नई दिल्ली। कतर में आयोजित हुए फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अर्जेंटीना ने अपने नाम कर लिया है। अर्जेंटीना तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सभी के लिए एक यादगार मैच भी बना। कांटे की टक्कर दोनों टीमों के बीच देखने को मिली। अंत में पेनल्टी शूटआउट में बाजी मारी अर्जेंटीना ने और 4-2 से जीत अपने नाम कर ली। वहीँ इस जीत के बाद अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी इंटरनेशनल फुटबॉल से रिटायर नहीं होंगे। उन्होंने अर्जेंटीना के लिए खेलने की इच्छा जताई है।

इस वर्ल्ड कप में काफी बड़ी प्राइज मनी रखी गई थी जो विजेता टीम से लेकर ग्रुप स्टेज में खेलने वाली टीम तक बांटी गई। आइए जानते हैं किस टीम को कितनी प्राइज मनी मिली है।

वर्ल्ड कप जीतने वाली अर्जेंटीना को 42 मिलियन डॉलर (लगभग 348 करोड़ और 48 लाख रूपये) मिले हैं। टूर्नामेंट की उपविजेता रहने वाली फ्रांस को 30 मिलियन डॉलर (लगभग 248 करोड़ और 20 लाख रूपये) मिलेंगे। फीफा ने इस वर्ल्ड कप के लिए 440 मिलियन डॉलर (36 अरब, 40 करोड़ और 27 लाख रूपये) की प्राइज मनी तय कर रखी थी।

अर्जेंटीना के लिए अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे लियोनल मेसी ने अपने वर्ल्ड कप करियर का अंत शानदार तरीके से किया है. रेगुलर टाइम में स्कोर 2-2 से बराबरी पर था और फिर अतिरिक्त समय में भी स्कोर 3-3 से बराबर हुआ. इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को अपने नाम किया. लियोनल मेसी ने मैच में दो गोल स्कोर किया था जिसमें एक पहले हाफ में आया था और फिर दूसरा उन्होंने अतिरिक्त समय में किया.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH