Top NewsUttar Pradesh

दीपिका की जगह लगाई सीएम योगी की मॉर्फ्ड फोटो, लखनऊ के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज

लखनऊ। ‘पठान’ फिल्म विवाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मार्फ्ड तस्वीर (बदली हुई तस्वीर) पर एक्शन हुआ है। इस मामले में अब लखनऊ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। यह एफआईआर लखनऊ के साइबर थाने में दर्ज हुई है।

जानकारी के मुताबिक ट्विटर हैंडल @AzaarSRK_ से दीपिका पादुकोण की जगह मुख्यमंत्री योगी की मॉर्फ्ड तस्वीर लगाई गई है जि बेहद आपत्तिजनक है। इसी को लेकर लखनऊ के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। एफआईआर IPC की धारा 295A और आईटी एक्ट की धारा 66 में दर्ज हुई है।

एफआईआर साइबर थाने के हेड कांस्टेबल की तरफ से दर्ज कराई गई है मामले की जांच के लिए डीजीपी मुख्यालय की साइबर टीम को लगाया गया है। दरअसल, पठान फिल्म में दीपिका पादुकोण की तरह कपड़े पहले हुए सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर ट्विटर हैंडल @AzaarSRK_ से रविवार को साझा हुई थी। अब इस वायरल फोटो पर लखनऊ के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। अब इस मार्फ्ड तस्वीर की साइबर टीम जांच करेगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH