City NewsRegional

15 महीने के बेटे को बचाने के लये बाघ से भिड़ी मां, बच्चे को जबड़े से जिंदा छुड़ाया

भोपाल। मध्य प्रदेश से एक मां के अनुकरणीय साहस की खबर सामने आई है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पास बसे एक गांव में बीते रविवार को एक महिला अपने 15 महीने के बेटे को बचाने के लिए बाघ से भिड़ गई।

अर्चना चौधरी नाम की महिला अपने बेटे को शौच कराने के लिए खेत में ले गई थी, जहां बाघ ने उस पर हमला किया और उसेके बेटे को अपने जबड़े में दबोच लिया। अपने बेटे की जान बचाने के लिए बेबाक माँ बाघ से भिड़ गई और अपने दुधमुंहे बच्चे को मौत के मुंह से बाहर निकाल लाई।

इस हादसे में महिला को कमर, हाथ और पीठ में चोटें आई हैं। वही उसके बेटे को सिर और पीठ में चोट लगी है। फिलहाल माँ-बेटे दोनों का इलाज जबलपुर के एक अस्पताल में चल रहा है। इधर वन विभाग की एक टीम इलाके का बाघ का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH