इस बात को कभी नहीं भूलना चाहिये कि हमारी मां दुनिया में बेहद खास होती हैं। उनके त्याग की तुलना आप किसी से भी नहीं कर सकते।जो मां आपकी खुशियों के लिये पूरी जिंदगी सोंचती रहती है, ऐसी मां के लिये सिर्फ एक दिन बनाया गया है मदर्स डे। वैसे तो हमें हर दिन अपनी मां के चेहरे पर मुस्कान लानी चाहिये मगर जो लोग ऐसा नहीं कर पाते, उन्हें कम से कम इस मदर्स डे कुछ खास प्लानिंग करनी ही चाहिये।मदर्स डे पर मां और बच्चों के सेलिब्रेशन का दिन है। इसदिन बच्चे अलग तरीके से अपनी मां को खुश करने की कोशिश करते हैं। मगर यहां दिक्कत आती है पैसे की। गिफ्ट देने के लिए बच्चे 200-300 रूपये से अधिक का बजट नहीं बना पाते हैं। मगर इस महंगाई के दौर में इतने में मिलता ही क्या है। अगर आपका भी यही मानना है तो हम आपको बता दें कि मात्र 200 रूपये के बजट में मां को गिफ्ट देने के अनोखे 10 गिफ्ट आइडियाज हैं। इनमें से आप अपनी पसंद का गिफ्ट चुनें और मां को खुश कर लें।1-किचन का सामान
मदर्स का आधे से ज़्यादा दिन किचन में गुज़रता है इसलिए आप उन्हें किचन से जुड़ा गिफ्ट भी दें सकते हैं।2-लिपस्टिक
200 से 300 रूपये के बजट में कई सारी अच्छी लिपस्टिक आ जाती हैं। आप मदर्स डे अपनी मॉम को उनकी पसंद की लिपस्टिक भी दें सकते हैं।3-रूम डेकोरेशन
वैसे तो हमेशा हमारी मां हमारा कमरा सचति हैं लेकिन इस मदर्स डे पर आप उनका कमरा सजा सकते हैं। कमरे में लाइटिंग भी कर सकते हैं साथ भी उनकी फोटोज के साथ प्यारे से नोट्स भी लिख सकते हैं।4-उनके लिए डिनर बनाये
मॉम ह्मेशा हमे लज़ीज़ खाना बना के खिलाती हैं इस मदर्स डे पर आप उनके लिए उनकी पसंद का खाना बना के भी खिला सकते हैं।
5-पूरा हेल्थ चेकअप करवाएं
हमारी माएं अपने स्वास्थ्य को छोड़ बाकी सभी के स्वास्थ्य पर ध्यान देती हैं। इस मदर्स डे आप उनकी सेहत के लिये फुल हेल्थ चेकअप करवाने के लिये ले जाएं।6-अगर उन्हें है गहनों से प्यार
इस मदर्स डे आप अपनी मॉम को एक अच्छी डिजाइन वाली रिंग या ईयररिंग्स गिफ्ट कर सकते हैं। यह उस गहनों को काफी संभाल कर रखेंगी हर वक्त आपको याद करती रहेंगी।’7-उनके लिए ट्रिप प्लान करे
इस मदर्स डे को और खास बनाने के लिए अपनी मॉम के लिए एक बेहतरीन ट्रिप प्लान करें और उनके बाहर ले जाये। उन्हें उनकी फेवरिट हॉलीडे डेस्टिनेशन पर ले जाएं और कुछ दिन उनके साथ रहें।8-फेवरेट किताब गिफ्ट करें
अगर आपकी मां किताबें पढ़ने की शौक़ीन हैं तो उन्हें उनकी पसंद के हिसाब की एक किताब गिफ्ट करें।
9-फोटो फ्रेम
मां के साथ अपनी सबसे अच्छी तस्वीर को प्रिंट कराएं और उसे एक फ्रेम में लगाकर उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं।
10-कॉस्मेटिक किट
आप उन्हवे एक अछि सी कॉस्मेटिक किट भी गिफ्ट कर सकते हैं। इस गिफ्ट को रोजाना इस्तेमाल कर वे आपके याद करेंगी।