City NewsRegional

मध्य प्रदेश: मुरैना में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, दो दर्जन से अधिक लोग बीमार हैं जिन्हें मुरैना जिला अस्पताल और ग्वालियर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। इस मामले में एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, मामला बागचीनी थाना स्थित छेरा मानपुर गांव और सुमावली थाना के पहवाली गांव का है। कहा जा रहा है कि छेरा मानपुर गांव में जहरीली शराब से 5 लोगों की मौत हुई है। वहीं, पहवाली गांव में 3 लोग जहरीली शराब के सेवन करने से मर गए, जबकि गंभीर रूप से बीमार में से 6 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो और लोगों की मौत हो गई है।

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले पर दुख जताते हुए बताया कि जांच के लिए एक टीम भेजी जा रही है। वहीं, एसएचओ को भी सस्पेंड कर दिया गया है. मिश्रा ने कहा कि इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH