NationalTop News

नवनीत राणा के आरोपों पर आया अरविंद सावंत का बयान, कहा- महिला को धमकाने का काम शिवसेना वाले नहीं करते

मुंबई। अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने आरोप लगाया है कि उन्‍हें शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने धमकी दी है। नवनीत कौर ने संसद में सचिन वझे केस उठाया था। हालांकि अरविंद सावंत ने इन आरोपों से इनकार किया है।

अरविंद सावंत ने कहा, ‘यह बात सरासर झूठ है। एक तो वह महिला हैं। नवनीत राणा मुझे आते-जाते भैया-दादा कहती हैं। महिला को धमकाने जैसा काम शिवसेना वाले नहीं करते। उनके इर्द-गिर्द कोई लोग हों तो वे बताएं कि मैंने उन्हें धमकाया। उनकी बात करने का तरीका थोड़ा अच्छा नहीं लगता।’

उन्होंने कहा, ‘आप उनकी वीडियो क्लिप देखिए, जब भी वे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का नाम लेंगी, उनकी बॉडी लैंग्वेज देखिए, एकदम घृणास्पद बात करती रहती हैं। फिर भी कभी नहीं बोला हमने। वह तो पहले से ऐसी बात कर रही हैं। आज भी वही हुआ। मैं इन्हें क्यों धमकाऊं। ये अच्छी तरह से बात नहीं कर रही हैं। ये ठीक नहीं है।’

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH