भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 12वीं की परीक्षा रद्द करने के निर्देश दिए हैं। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर लिखा, मध्यप्रदेश में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएँ इस वर्ष अयोजित नहीं की जाएंगी। बच्चों की ज़िंदगी हमारे लिए अनमोल है। करियर की चिंता हमलोग बाद में कर लेंगे। बच्चों पर जिस समय #COVID19 का बोझ है, उस समय हम उन पर परीक्षाओं का मानसिक बोझ नहीं डाल सकते!
बता दें कि राज्य में बोर्ड परीक्षा रद्द होने से एक दिन पहले यानी मंगलवार को पीएम मोदी ने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया था। पीएम मोदी ने इस फैसले के बाद से ही मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बारहवीं बोर्ड परीक्षा को रद्द करने के फैसले के कयास लगाए जा रहे थे।