BusinessScience & Tech.

मुकेश अंबानी ने बेटे के लिए दुबई में खरीदा सबसे महंगा घर, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने दुबई के सबसे महंगे घर को खरीद लिया है। इस घर की कीमत 80 मिलियन डॉलर है। भारतीय रु में ये घर करीब 639 करोड़ का हुआ। सूत्रों के मुताबिक, मुकेश अंबानी ने ये घर अपने बेटे अनंत अंबानी के लिए खरीदा है । हालांकि इस डील को लेकर मुकेश अंबानी या उनकी कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है।

अंबानी का ये विला समंदर किनारे स्थित है। इस विला में 10 बेडरूम, एक निजी स्पा, एक इनडोर और आउटडोर पूल है। आपको बता दें कि अल्ट्रा-रिच लोगों के लिए दुबई पसंदीदा मार्केट बनकर उभर रहा है। वहां की सरकार ने दो और विदेशियों को लंबे समय के लिए दुबई की गोल्डन वीजा की पेशकश कर दुबई में घर खरीदने के लिए प्रतिबंधों में ढील देकर अट्रैक्ट किया है। अब मुकेश अंबानी के नए पड़ोसी ब्रिटिश फुटबॉलर डेविड बेकहम और बॉलीवुड के मेगा स्टार शाहरुख खान जैसे दिग्गज होंगे।

पिछले साल, रिलायंस ने यूके में स्टोक पार्क लिमिटेड को खरीदने के लिए 79 मिलियन डॉलर खर्च किया था। जो अंबानी के बड़े बेटे आकाश के लिए खरीदा गया है। मुकेश अंबानी का मंबई वाला घर भी आलीशान है। मुकेश अंबानी का परिवार मुंबई स्थित 27 मंजिला गगनचुंबी इमारत एंटीलिया में रहता है। जिसमें तीन हेलीपैड, 168 कारों के लिए पार्किंग, 50 सीटों वाला मूवी थियेटर, एक भव्य बॉलरूम और नौ लिफ्ट हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH