NationalTop News

एंटीलिया के बाहर कार में मिला धमकी भरा लेटर-‘मुकेश भाई अभी ये ट्रेलर है’

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर के बाहर संदिग्ध स्कॉर्पियो में एक धमकी भरा लेटर मिला है।

बताया जा रहा है कि गाड़ी में रखे मुंबई इंडियंस के बैग से यह लेटर बरामद किया गया है। टूटी-फूटी अंग्रेजी में लिखे गए इस पत्र में कहा गया है कि मुकेश भाई अभी तो यह ट्रेलर है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सूत्र ने बताया, ‘हाथ से लिखे इस लेटर में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को संबोधित किया गया है। इसमें धमकी देते हुए लिखा गया है कि मुकेश भाई अभी तो यह ट्रेलर है और पूरी फैमिली को खत्म करने की तैयारी कर ली गई है।’

सूत्रों के मुताबिक, इस गतिविधि को अंजाम देने के लिए लंबे वक्त से प्लानिंग की जा रही थी। आरोपी गाड़ी को घर के और भी करीब खड़ा करना चाहता था, लेकिन सख्त सुरक्षा के कारण ये नहीं हो सका।

=>
=>
loading...
Mohammad Faique
the authorMohammad Faique