लखनऊ। माफिया मुख्तार अंसारी के बाद अब उसके करीबियों पर योगी सरकार की नजर टेढ़ी हो गई है। अब मुख्तार अंसारी को एंबुलेंस मुहैया कराने वाले अस्पताल को पुलिस ने सील कर दिया है। इसके साथ ही अलका राय की 2.67 करोड़ की संपत्ति सोमवार को बाराबंकी पुलिस ने कुर्क की।
सोमवार को जिलाधिकारी के आदेश पर बाराबंकी से पहुंची पुलिस ने फर्जी एंबुलेंस मामले की दोषी डॉ. अल्का राय के बलिया मोड़ स्थित श्याम संजीवनी अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर सहित 2.67 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की। इस दौरान एसडीएम सदर हेमंत चौधरी, सीओ सिटी धनंजय मिश्रा व कोतवाल संजय त्रिपाठी टीम के साथ अस्पताल पर आवश्यक सूचना व कुर्की का बोर्ड लगाया। एक दिन पहले से ही उनके अस्पताल को सील करने की चर्चा शुरू हो गई थी।
बाराबंकी के जिलाधिकारी ने 29 सितंबर को पुलिस अधिकारियों को अस्पताल को सील करने का आदेश दिया था। मऊ अंचल अधिकारी धनंजय मिश्रा पुलिस कर्मियों के साथ नर्सिग होम पहुंचे और अस्पताल में मौजूद अलका राय के समक्ष सीलिंग का आदेश पेश किया। मिश्रा ने कहा, “श्याम संजीवनी अस्पताल को बाराबंकी के जिलाधिकारी के आदेश पर सील कर दिया गया है। अप्रैल 2021 में बाराबंकी पुलिस ने नकली कागजात के उपयोग के संबंध में अंसारी और उसके सहयोगियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।