नई दिल्ली। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। सर्वोच्च न्यायालय ने दो हफ्ते में अंदर मुख्तार को उत्तर प्रदेश की जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया है।
सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को मुख्तार अंसारी के मुकदमे और उसकी कस्टडी ट्रांसफर की याचिका पर फैसला सुनाया। सुनवाई के दौरान कोर्ट पंजाब सरकार की दलीलों से कोर्ट संतुष्ट नहीं हुआ और पंजाब सरकार को झटका देते हुए कोर्ट ने मुख्तार को शिफ्ट करने का आदेश दिया।
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये विशेष कोर्ट तय करेगी कि अंसारी को इलाहाबाद या बांदा किस जेल में शिफ्ट किया जाए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी की बांदा या इलाहाबाद जेल में शिफ्ट किया जाएगा।