NationalTop News

गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती मुलायम सिंह यादव की हालत स्थिर, क्रिटिकल केयर यूनिट में किए गए शिफ्ट

लखनऊ। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालत स्थिर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव को क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती कराया गया है जहां डाक्टरों की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है। बता दें कि शनिवार रात को उनकी तबीयत अधिक खराब होने पर उन्हें जनरल वार्ड से आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था। आज सुबह से उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा था। दोपहर में बताया गया कि उन्‍हें क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती कराया गया है।

आपको बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, डिंपल यादव, प्रतीक यादव, धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव, शिवपाल सिंह यादव समेत परिवार के सभी लोग दिल्ली में हैं। सपा संरक्षक की सलामती के लिए सूबे की राजधानी लखनऊ से लेकर पूरे देश में उनके समर्थक और चाहने वाले प्रार्थना कर रहे हैं।

सीएम योगी ने अखिलेश को किया फोन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अखिलेश यादव से फोन पर बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने मुलायम सिंह यादव की तबीयत के बारे में पूछा था। इसके बाद सीएम योगी ने मुलायम सिंह यादव के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

पीएम मोदी ने अखिलेश को फोन कर जाना मुलायम का हाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को फोन किया। पीएम ने अखिलेश से उनके पिता मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। पीएम मोदी ने मुलायम यादव के इलाज में हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH