नई दिल्ली। IPL 2023 के लिए टीमों ने अपनी तैयारियां शुर कर दी हैं लेकिन इससे पहले ही मुंबई इंडियंस को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के घाकड़ खिलाड़ी झाय रिचर्डसन चोटिल हो गए हैं। वे भारत के साथ होने वाली वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। उनका आईपीएल खेलने पर भी संशय है।
वह हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं और पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में खेले जाने वाले मार्श कप के फाइनल में भी नहीं खेल पाए। उन्होंने 4 जनवरी को अपने हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के बाद से कोई क्रिकेट नहीं खेला है। तब ये उम्मीद की गई थी कि वह फिट होकर मार्श कप या शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका है।
बता दें कि आईपीएल की तैयारी में जुटी मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी में ये दूसरा बड़ा झटका है। इससे पहले स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वे इस समय न्यूजीलैंड में सर्जरी करा रहे हैं और उनका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप खेलने पर भी संशय है। ऐसे में जोफ्रा ऑर्चर को ही गेंदबाजी की कमान संभालनी पड़ेगी।