Top NewsUttar Pradesh

निकाय चुनाव: बसपा प्रमुख मायावती का अतीक के परिवार से किसी को भी टिकट देने से इनकार

लखनऊ। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने राज्य में होने वाले नगर निकाय चुनाव के एलान का स्वागत किया और उन्होंने यह चुनाव ईवीएम से न कराकर बैलेट पेपर से कराने की अपील भी की है। साथ ही कहा कि नगर निकाय चुनाव में अतीक या उसके परिवार के किसी सदस्य को मेयर का टिकट नहीं देगी।

मायावती ने कहा कि प्रयागराज में हुई उमेश पाल की हत्या को लेकर जो तथ्य सामने आए हैं और इस घटना में अतीक की पत्नी का नाम आते ही व उसके फरार होने पर स्थिति बदल गई है। ऐसी स्थिति में हमारी पार्टी न अतीक की पत्नी और न ही उनके परिवार के किसी भी सदस्य को मेयर का टिकट देगी।

कयास लगाए जा रहे थे कि बसपा अतीक अहमद की पत्नी या फिर उसके भाई अशरफ की पत्नी को प्रयागराज के मेयर पद का चुनाव लड़ा सकती है पर मायावती ने टिकट देने से इंकार कर दिया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH