मुंबई। छोटे पर्दे के फेमस टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबीता यानी मुनमुन दत्ता को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है। शुक्रवार को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने चार राज्यों में दर्ज मामलों में किसी भी तरह की कार्यवाही पर रोक लगा दी है।
इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिए मुनमुन दत्ता द्वारा कथित तौर पर की गई जातिवादी टिप्पणी के बाद देश के कई राज्यों में दर्ज मुकदमों को एक जगह ट्रांसफर करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है।म
एक वीडियो में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने के बाद देशभर में कई जगह उनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। दर्ज हुए इन सभी ममालों पर आज सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी हैं। ये मामले राजस्थान, एमपी, गुजरात, हरियाणा और महाराष्ट्र में दर्ज कराए गए थे।
पिछले दिनों मुनमुन दत्ता द्वारा जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करने के मामले ने तूल पकड़ लिया था, जिसके बाद कई राज्यों में बबीता जी के खिलाफ माफी मांगने के बाद भी केस दर्ज कराया गया था।