NationalTop News

मुस्लिम संगठनों ने CAA को बताया असंवैधानिक, फैसले के खिलाफ पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा देशभर में CAA लागू करने के फैसले के विरोध में तमाम मुस्लिम संगठन उतर आये हैं। इतना ही नहीं कुछ मुस्लिम संगठन केंद्र के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए। मंगलवार को वहां इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) और डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) की ओर से कहा गया, “यह कानून मुस्लिमों से भेदभाव करता है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पेडिंग है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को इसे लागू नहीं करना चाहिए था।

आईयूएमएल ओर से देश की सबसे बड़ी अदालत में दी गई याचिका में सीएए को असंवैधानिक करार दिया गया है। मुस्लिम संगठन की तरफ से इस दौरान सीएए पर स्टे लगाने की मांग भी की गई है।

विवादों में रहे सीएए को लागू किए जाने के बाद अब पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर, 2014 से पहले भारत आने वाले गैर-मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता दी जा सकेगी। सीएए के नियम जारी हो जाने के साथ ही मोदी सरकार इन तीन देशों के प्रताड़ित गैर-मुस्लिम प्रवासियों (हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई) को भारतीय नागरिकता देना शुरू कर देगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH