Top NewsUttar Pradesh

ज्ञानवापी केस में मुस्लिम पक्ष के वकील अभय नाथ यादव की हार्ट अटैक से मौत

वाराणसी। ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी के प्रमुख वकील अभय नाथ यादव का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। बीती रात 10:30 बजे के आसपास बेचैनी और सीने के दर्द होने की वजह से परिवार वाले अस्पताल लेकर गए थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया।

अभय नाथ यादव को रविवार की सुबह से ही बेचैनी हो रही थी। सबको यह लगा कि शायद गैस की वजह से परेशानी हो रही है तो उसका फौरी तौर पर इलाज होता रहा, लेकिन रात में जब ज्यादा बढ़ गया तब उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

परिवारवालों को अचानक हुए इस हादसे पर विश्वास नहीं हो रहा था।लिहाजा वह मकबूल आलम रोड स्थित एक दूसरे अस्पताल में लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।उनके परिवार में पत्नी, बेटा और दो बेटियां हैं।

अभयनाथ यादव पिछले 35 वर्षों से वकालत कर रहे थे और 3 वर्षों से अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के अधिवक्ता थे। ज्ञानवापी प्रकरण में अभय नाथ यादव हिंदू पक्ष की याचिका की मेंटेनेबिलिटी पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अदालत ने 4 दिन तक लंबी बहस की थी, जिस पर हिंदू पक्ष ने अपना जवाब पूरा किया था।

अब उस मामले में अभय नाथ यादव को 4 अगस्त को हिंदू पक्ष की दलील की काट देनी थी, लेकिन अब उनके न रहने से जहां अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी से जुड़े लोग और सभी अधिवक्ता उनकी अचानक मौत से गहरे सदमे में हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH