City NewsUttar Pradesh

अलीगढ़ में अपनी इच्छा से मुसलमान करते हैं हनुमान चालीसा का पाठ, हिंदू देवी देवताओं में रखते हैं अपनी आस्था

अलीगढ। अलीगढ़ में मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा हनुमान जी के मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,वायरल वीडियो में लगभग आधा दर्जन से अधिक मुस्लिम समाज के लोग टोपी लगाकर हनुमान जी के मंदिर में मूर्ति के सामने हनुमान चालीसा का जाप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वही मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि हमने हनुमान चालीसा का पाठ अपनी स्वेच्छा से किया है और हनुमान चालीसा का पाठ हमें और हमारे मन को शांति पहुंचाता है इसलिए हम हनुमान चालीसा का पाठ किया है।

दरअसल अलीगढ़ के थाना इगलास इलाके के हसनपुर गांव में हनुमान जी के मंदिर में मुस्लिम समाज के लोगों का हनुमान चालीसा का पाठ करने का एक मामला सामने आया है जहां अखिल भारतीय हिंदू सेना के जिला अध्यक्ष सचिन शर्मा के द्वारा हनुमान जी के मंदिर में मुस्लिम समाज के लोगों को हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया। वहीं सचिन शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह सभी लोग अपनी आस्था हनुमान जी में रखते हैं और इन्होंने अपनी मर्जी से हनुमान चालीसा का पाठ किया है, यह सभी लोग हनुमान जी मैं अपनी विशेष आस्था रखते है।

अलीगढ़ के मोरेनी गांव के रहने वाले अख्तर ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं हनुमान चालीसा का पाठ अपनी मर्जी से करता हूं और मैं नमाज भी पढ़ता हूं और हनुमान चालीसा भी पड़ता है। वही अख्तर ने जानकारी देते हुए बताया कि ईश्वर अल्लाह सब एक हैं मेरे अंदर सभी धर्मों को लेकर विशेष आस्था है इसलिए हम सभी धर्मों को मानते हैं और हनुमान जी का पाठ करते हैं और देवी देवता सभी के लिए एक समान होते हैं सभी के ऊपर अपना आशीर्वाद रखते हैं और हम सभी देवी देवताओं को मानते हैं ऊपर वाले के यहां से सब एक आते हैं नीचे आने के बाद हम सभी लोगों को अलग-अलग मजहब में बांट दिया जाता है।

वही मोहरेनी गांव के रहने वाले अशफाक बताते हैं कि जो भी करते हैं हम अपनी मर्जी से करते हैं पूजा अर्चना करते हैं हनुमान जी की पूजा करते हैं उनका पाठ करते हैं सभी धर्म के लोग एक हैं और हम सभी धर्म को मानते हैं ईश्वर अल्लाह सब एक हैं यहां के रहने वाले लोगों ने अलग-अलग मजम में बांटने का काम किया है। अखिल भारतीय हिंदू सेना के जिला अध्यक्ष सचिन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहरेनी गांव के दर्जन भर से अधिक मुस्लिम समाज के लोगों ने अपनी इच्छा और स्वेक्षा से हनुमान जी के मंदिर में पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ किया है सभी लोग हिंदू धर्म को मानने की अपनी प्रबल इच्छा सामने रख रहे हैं इसी आधार पर सभी लोगों को हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH