EntertainmentTop News

2021 खत्म होने से पहले जरूर देखे इन ओटीटी फिल्मों को, खूब सराही गई है ये फिल्में

लखनऊः  भारतीय ओटीटी सिनेमा के लिए 2021 काफी शानदार रहा है। ज्यादातर लोगों ने कोरोना काल में ओटीटी फिल्मों की ओर अपना रुख किया और उन्हें सराहा भी। वहीं लोगों में दक्षिण भारतीय फिल्मों को लेकर क्रेज भी देखने को मिला। अपनी कंटेंट की क्वालिटी की वजह से दक्षिण भारतीय फिल्मों को लॉकडाउन के दौरान ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखा गया। जिनमें से मास्टर, अन्नात्थे, करन्न जैसी फिल्मों ने दर्शकों के साथ सही तालमेल बिठाया और न सिर्फ दक्षिण भारत में बल्कि पूरे देश में हिट साबित हुई हैं।

कादन, नरप्पा, कुरुप, उप्पेना, जठी रत्नालू और ऐसी कई दक्षिण फिल्मों ने इस साल बेहतरीन कंटेंट का निर्माण किया है। तो चलिए उन चयनित फिल्मों पर एक नजर डालें, जिन्हें 2021 को अलविदा कहने से पहले देखना चाहिए।

1. दृश्यम 2
2021 की सस्पेंस क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम 2’ इस साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है। सुपरस्टार मोहनलाल अभिनीत इस फिल्म की कहानी को अच्छी तरह से बुना गया है। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री ने बार-बार अपनी बेहतरीन फिल्मों के जरिए यह साबित किया है कि वह सिनेमा की नई लहर में एक बेंचमार्क है।

2. द ग्रेट इंडियन किचन
द ग्रेट इंडियन किचन, एक ऐसी फिल्म जिसे देखे बिना साल का अंत नहीं हो सकता। निमिषा सजयन और सूरज वेंजारामूडु अभिनीत यह फिल्म एक नवविवाहित महिला (निमिषा सजयन) की कहानी बताती है, जो अपने पति (सूरज वेंजारामूद) और उनके परिवार के लिए अच्छी पत्नी बनने के लिए संघर्ष करती है। सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड, जियो बेबी के लिए बेस्ट स्क्रिनप्ले अवॉर्ड और टोनी बाबू के लिए बेस्ट साउंड डिजाइनर अवॉर्ड जीतने वाली इस फिल्म ने इस बात पर प्रकाश डाला है कि कैसे एक महिला एक इंसान के रूप में बुनियादी अधिकार पाने के लिए लड़ रही है।

3. जय भीम
सूर्या स्टारर जय भीम कुछ वास्तविक घटनाओं पर आधारित है। फिल्म की कहानी 1995 में सेट की गई है और एक गांव में रहने वाले इरुलर समुदाय से हमारा परिचय कराने के बाद शुरू होती है। अभिनेत्री लिजोमोल जोस ने फिल्म में अपने दिल को छू लेने वाले प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।

 

=>
=>
loading...