लखनऊः सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियों छाया रहता है। जिसे देखकर कोई इंसान हसने पर मजबूर हो जाता है। तो कोई ये समझ नहीं पाता की आखिर हुआ क्या। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही वीडियोज लाए है जिसे देखकर कभी आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे तो कभी इस सोच में पड़ जाएंगे की आखिर इसका क्या रिएक्शन देना हैं।
पहला वीडियो इंटरनेट के वायरल गाने कच्चा बादाम के ऊपर हैं। ‘कच्चा बादाम’ और ‘कच्चा अमरूद’ के वीडियोज ने सोशल मीडिया पर यूजर्स को अपना दीवाना बना रखा है, अब इसी राह पर अंगूर भी निकल पड़ा हैं।
‘काचा बादाम’ और ‘कच्चा अमरूद’ के बाद अब अंगूर सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है। कुछ समय पहले तक गलियों में अमरूद का राग अलापने वाले ‘चचा’ अब अंगूरों को स्टेबलिश करने में जुटे हैं। अब वायरल होते इस वीडियो को ही देख लीजिए, जिसमें कल तक अमरूद बेचने वाले ‘चचा’ आज अंगूर बेचते नजर आ रहे हैं। वीडियो में ठेले पर मजे से बैठे ये ‘चचा’ चाय की चुस्की लेते हुए गाना गाते-गाते अंगूर बेचते हैं. इस वायरल वीडियो को देखकर हर कोई हंसने को मजबूर हो गया है।
दूसरा वीडियो भी आपको हैरान करने में कोई कसर नही छोड़ेगा। आपने देसी जुगाड़ के कई सारे वीडियो देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, उसे देखकर आप अपने दांतों तले अंगुली दबा लेंगे।
इस वीडियो में एक शख्स साइकिल पर अपना समान रखकर जाते हुए दिख रहा हैं। लेकिन उसे रास्ते में एक कीचड़ से भरी सड़क दिख जाती है। जिसके बाद वह शख्स अपने दिमाग का 100 परसेंट इस्तेमाल करके एक ऐसी तरकीब सोचता है। जिसे आप और हम करने से पहले 100 बार सोचेगें। दरअसल, युवक सड़क के किनारे बनी दीवार पर कुछ इस तरह चलता है। जैसे वो स्पाइडर मैन का डाई हार्ट फैन हो। खैर अगर उसकी ये तरकीब फेल हो जाती तो उसका क्या हाल होता ये तो आप सब अच्छी तरह जानते होगें।
तीसरा वीडियों तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले का बताया जा रहा हैं। बीते मगंलवार को इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाला गया जहां पर सरकारी स्कूल की छात्राएं बस में खड़ी होकर शराब पीते हुए दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही बवाल मंच गया। इस वायरल क्लिप को उन्हीं की एक साथी छात्रा द्वारा रिकॉर्ड किया गया था। वीडियों में बस में खड़ी छात्राएं बीयर की बोतल को कुछ इस तरह पीती हुई दिखाई देती हैं। जैसे वो दूध पी रही हो। खैर इस वीडियो के वायरल होने के बाद से मामले की जांच जिला शिक्षा अधिकारियों और लोकल पुलिस द्वारा कराई जा रही हैं।