NationalTop NewsUttar Pradesh

अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर देश ने किया नमन, सदैव अटल में शीर्ष नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

आज 15 दिसंबर को भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर पूरा देश उन्हें श्रद्धापूर्वक याद कर रहा है। इस अवसर पर दिल्ली स्थित ‘सदैव अटल’ स्मृति स्थल पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर अटल जी को नमन किया।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी शामिल रहीं। इस दौरान नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के राष्ट्र निर्माण, सुशासन और भारतीय राजनीति में उनके अमूल्य योगदान को याद किया।

अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। वे वर्ष 1996 से 2004 के बीच तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे। 16 अगस्त 2018 को नई दिल्ली में उनका निधन हुआ था। उनकी जयंती को सरकार हर वर्ष ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अटल जी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन सुशासन और राष्ट्र निर्माण को समर्पित कर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि अटल जी एक प्रखर वक्ता, ओजस्वी कवि और दूरदर्शी नेता थे, जिनका व्यक्तित्व और नेतृत्व देश के विकास के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।

एक अन्य पोस्ट में प्रधानमंत्री ने लिखा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन भारतीय राजनीति के लिए एक आदर्श मानक है। उन्होंने कहा कि अटल जी ने यह सिद्ध किया कि श्रेष्ठता पद से नहीं, बल्कि आचरण से स्थापित होती है और वही समाज को सही दिशा देती है।

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ भी जाएंगे, जहां वे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन करेंगे। करीब 230 करोड़ रुपये की लागत से विकसित यह परिसर 65 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। यहां अटल बिहारी वाजपेयी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 65 फीट ऊंची भव्य कांस्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। इसके साथ ही एक अत्याधुनिक संग्रहालय भी बनाया गया है, जहां इन महान नेताओं के राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदान को प्रदर्शित किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब 2:30 बजे इस स्मारक का उद्घाटन करेंगे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH