NationalTop News

पुडुचेरी में गिरी कांग्रेस की सरकार, मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने दिया इस्तीफ़ा

नई दिल्ली। पुडुचेरी में कांग्रेस की सरकार विधानसभा में बहुमत साबित नहीं कर सकी जिसके बाद डीएमके के समर्थन से बनी वी. नारायण स्वामी की सरकार गिर गई। सोमवार को स्पीकर ने ऐलान किया कि सरकार के पास बहुमत नहीं है।

इसके बाद मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने उपराज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इससे पहले उपराज्यपाल तमिलसाईं सुंदरराजन ने विधानसभा में आज शाम पांच बजे तक बहुमत साबित करने का निर्देश दिया था। सत्तारूढ़ गठबंधन की संख्या रविवार को दो नए इस्तीफे के बाद घटकर 11 हो गई थी।

वहीं 33 सदस्यीय विधानसभा में विपक्ष के पास 14 विधायकों का समर्थन था। आज सदन में चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायकों को पार्टी के प्रति वफादार होना चाहिए। वहीं उन्होंने पूर्व राज्यपाल और केंद्र सरकार पर विपक्ष के साथ साठगांठ करने का आरोप लगाया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH