National

RSS के नए सरकार्यवाह बने दत्तात्रेय होसबोले

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने दत्तात्रेय होसबोले को अपना नया सरकार्यवाह बनाया है। इससे पहले यह जिम्मेदारी सुरेश भैयाजी जोशी निभा रहे थे।

शनिवार को प्रतिनिधि सभा की बेंगलुरु में हुई बैठक में दत्तात्रेय होसबोले के नाम पर मुहर लगी। दत्तात्रेय होसबोले 2009 से ही सह-सरकार्यवाह के पद पर थे। वहीं भैयाजी जोशी 2009 में संघ के सरकार्यवाह बने थे और 4 बारतीन-तीन साल का अपना 4 टर्म पूरा किया।

नए सरकार्यवाह की जिम्मेदारी दत्तात्रेय होसबोले को मिलने के साथ ही माना जा रहा है कि संघ के प्रमुख पदों पर कई महत्वपूर्ण बदलाव हो सकते हैं। सुरेश भैयाजी जोशी पिछले 12 साल से से संघ के सबसे महत्वपूर्ण सरकार्यवाह के पद दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH