LifestyleNationalTop News

देशभर में कोरोना से पिछले 24 घंटों में 1619 की मौत, 2 लाख 73 हजार से ज्यादा नए मामले

नई दिल्‍ली। देशभर में कोरोना रोज़ नए रिकार्ड बना रहा है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 2 लाख 73 हजार 810 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कुल कोरोना संक्रमण के मामले 1,50,61,919 पहुंच गए हैं, जबकि इस बीमारी से ठीक होने वालों की तादाद 1,29,53,821 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 1619 ताजा मौतें दर्ज की गईं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 1,78,769 हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या में देश में लगातार बढ़ती ही जा रही है। देश में कोविड-19 का सक्रिय केसलोड बढ़कर 19,29,329 हो गया है। हालांकि पिछले 24 घंटे में 1,44,178 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।

1619 नई मौतों में में महाराष्ट्र के 503, पंजाब के 68, छत्तीसगढ के 170, केरल के 25, कर्नाटक के 81 और तमिलनाडु के 42, दिल्‍ली के 161, हरियाणा के 29, मध्‍य प्रदेश के 66 और यूपी के 127 लोग शामिल हैं। देश में अब तक कुल 1,78,769 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 60473, पंजाब से 7902, छत्तीसगढ़ से 5908, केरल से 4929, कर्नाटक से 13351, तमिलनाडु से 13113, दिल्ली से 12121, पश्चिम बंगाल से 10568, उत्तर प्रदेश से 9830 और आंध्र प्रदेश से 7410 मौतें हुई हैं।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH