कोलकाता। नंदीग्राम की चुनावी जंग में ममता बनर्जी को हार मिली है। शुभेंदु अधिकारी ने इस सीट पर कब्ज़ा कर लिया है। इस हाइ प्रोफाइल सीट पर जबरदस्त कांटे की टक्कर देखने को मिली।
शुरूआती दौर की मतगणना में शुभेंदु ने काफी देर तक बढ़त बनाए रखी लेकिन बाद में ममता बनर्जी उनसे आगे निकल गईं। अंतिम राउंड की काउंटिंग के बाद शुभेंदु अधिकारी की जीत की घोषणा हो गई।
नंदीग्राम बंगाल की सबसे हाई प्रोफाइल सीट मानी जा रही थी, जहां एक अप्रैल को 88 फीसदी मतदान हुआ था। यहां पर टीएमसी प्रमुख मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीजेपी से शुभेंदु अधिकारी आमने-सामने थे।
लेफ्ट से मीनाक्षी मुखर्जी मैदान में थीं। इस सीट को जीतने के लिए ममता और शुभेंदु ने कोई कसर नहीं छोड़ी। हालांकि, यह सीट लंबे समय तक लेफ्ट के पास रही, लेकिन नंदीग्राम भूमि आंदोलन के बाद से टीएमसी अपना वर्चस्व बरकरार रखे हुए है।