नई दिल्ली। बाबा रामदेव के मेडिकल साइंस पर कमेंट्स करने पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने निंदा ज़ाहिर की है । डॉक्टर्स ने नरेंद्र मोदी से शिकायत की और साथ ही 1000 करोड़ का मानहानि का केस उनके खिलाफ जारी किया है।
ऐलोपैथी पर विवादित बयान देने के बाद रामदेव और इंडियन नेडिकल एसोसिएशन के बीच लगातार जंग छिड़ी हुई है। आईएमए की तरफ से महासचिव डॉ. जयेश लेले ने यह शिकायत दर्ज कराई है।
स्वामी रामदेव का ऐलोपैथी और डॉक्टरों पर आपत्तिजनक बयान देते हुए वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसके बाद से इंडियन मेडिकल असोसिएशन रामदेव पर लगातार हमला कर रही है और उनपर भ्रम फैलाने का आरोप भी लगा रही है।
आईएमए ने बाबा रामदेव को 1000 करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस भी भेजा है। साथ ही उनपर कार्रवाई को लेकर आईएमए ने पीएम मोदी तक को पत्र लिखा है।