नई दिल्ली। डॉक्टर वी के पॉल का कहना है कि वैक्सीन की दोनों डोज़ लगने के बाद एंटीबाडी टेस्ट ज़रूरी नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया की वैक्सीन लगने के बाद बूस्टर डोज़ की अभी ज़रूरत नहीं है और उसपर स्टडी चल रही है। वैक्सीन के दोनों डोज़ लगने के बाद कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं जहां एंटी बॉडीज नहीं बनी हैं जिसकी वजह से लोगों ने परेशानी ज़ाहिर की थी।
डॉ. पॉल से इस बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इम्युनिटी नापने का एंटीबॉडी ही अकेला तरीका नहीं है। यह कई तरीकों में से एक है। उन्होंने सेल मीडिएटेड सिस्टम के बारे में बताते हुए कहा कि अगर एंटीबॉडी नहीं भी हैं तो यह सिस्टम बॉडी में डिवेलप होता है।
इसमें बॉडी के सेल वायरस को पहचानते हैं और जब वह बॉडी के संपर्क में आते हैं तो बॉडी खुद अपना प्रोटेक्शन हाई कर देती है। उन्होंने कहा कि इसका टेस्ट करना आसान नहीं है। साथ में डॉक्टर पॉल ने यह भी कहा के समय के साथ वैक्सीन कम होती रहती है और एंटी बॉडीज बॉडी के एक्सपोज़र पर भी डिपेन्ड करती है।