नई दिल्ली। 63 दिनों के बाद भारत में पहली बार कोरोना के एक लाख से कम मामले दर्ज हुए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में एक दिन के अंदर कोरोना वायरस के 86,498 नए मामले आए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 86,498 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,89,96,473 हुई। 2,123 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,51,309 हो गई है।
इतने ही समय में 1,82,282 नए डिस्चार्ज के बाद कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2,73,41,462 हुई। हालांकि देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 13,03,702 है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 33,64,476 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 23,61,98,726 हुआ।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के लिए कुल 36,82,07,596 नमूनों का परीक्षण किया गया है, 7 जून को 18,73,485 नमूनों का परीक्षण किया गया।