LifestyleNational

कोरोना से पिछले 24 घंटों में 6,148 लोगों की मौत, नए मामले 1 लाख से कम

नई दिल्ली। लगातार तीसरे दिन देश में कोरोना के मामले 1 लाख के नीचे आए हैं। पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश में कोरोना के 94,052 नए मामले सामने आए हैं जबकि मृतकों की संख्या 6,148 रही। इसी के साथ भारत में कुल कोविड-19 संक्रमण बढ़कर 29,183,121 हो गया है। जबकि मृतकों की संख्या भी बढ़कर 3,59,676 हो गई है।

वहीं 1,51,367 नए डिस्चार्ज के बाद कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2,76,55,493 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,67,952 है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 33,79,261 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 24,27,26,693 हुआ।

सरकार द्वारा संचालित भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि 9 जून को कोविड-19 के लिए 2,004,690 नमूनों का परीक्षण किया गया, जबकि 8 जून को 1,985,967 परीक्षण किए गए थे। आईसीएमआर के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण के लिए कुल 372,198253 नमूनों का परीक्षण किया गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH