नई दिल्ली। कोरोना महामारी से सामना कर रहे लोग कोरोना के अलग-अलग वैरिएंट से परेशान हो चुके हैं। इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए अब वैज्ञानिक ऐसी यूनिवर्सल वैक्सीन बनाने जा रहे हैं जो कोरोना संक्रमण के हर वैरिएंट से लोगों को बचाने में मदद करेगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वैज्ञानिकों ने एक एसी वैक्सीन बनाई है जो कोविड-19 के अलावा कोरोना वायरस के हर वैरिएंट से बचाने में कारगर होगा। वैज्ञानिकों द्वारा अभी इसका ट्रायल चूहों पर चल रहा है।
अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने अभी से ही इसपर रिसर्च शुरू कर दी है। वैज्ञानिकों के अनुसार, किसी को पता नहीं है कि कौन-सा वायरस अगली महामारी को पैदा करदे। ऐसे में अभी से ही हर तरह की तैयारी की जा रही है।