नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हाटऐ जाने के दो साल बाद आज पीएम नरेंद्र मोदी और 14 दलों के कश्मीरी नेताओं के साथ बैठक होगी। यह बैठक आज दोपहर 3 बजे से शुरु होगी। आंतकी घटनाओं की आशंका के मद्देनज़र जम्मू-कश्मीर में हाई-अलर्ट किया गया है।
अहम जानकारियां…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सर्वदलिय बैठक बुलाई है। इस बैठक में आज 4 पूर्व मुख्यमंत्री समेत 14 नेताओं को बुलाया गया हैं। राज्य में अनुच्छेद 370 के खत्म होने के बाद दिल्ली में इस तरह की यह पहली बैठक होगी।
जम्मू-कश्मीर में राजकिय प्रक्रिया शुरु करने को लेकर भी बात हो सकती है। भाजपा और पीडीपी के गठबंधन टूटने के बाद 2018 से वहां राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है। जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा दोबारा देने के रूप में फारुक अब्दुल्ला और गुपकार नेता पीएम मोदी से बात कर सकते हैं।