NationalTop NewsUttar Pradesh

अयोध्या के मास्टर प्लान को लेकर पीएम मोदी की बैठक, विकास कार्यों को लेकर हुई चर्चा

नई दिल्ली। अयोध्या के मास्टर प्लान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्या उपस्थित रहे। वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से हो रही बैठक में योगी सरकार के अयोध्या विजन का प्रस्तुतिकरण किया गया।

डिजिटल माडल के माध्यम से सरकार के सारे प्रोजेक्ट को मोदी के सामने रखा गया। पीएम ने समस्त मंत्रियों और अधिकारियों से सुझाव मांगे। साथ ही साथ अयोध्या की रूपरेखा के बारे में भी चर्चा की ।

मीटिंग में अयोध्या के विकास में योगदान देने वाले विभागों मसलन ऊर्जा, वित्त, नगर विकास,परिवहन, पर्यटन व नागरिक उड्डयन विभाग के मंत्री भी मौजूद थे। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पीएम मोदी ने बैठक में मार्गदर्शन दिया। अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के साथ-साथ विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को लेकर पीएम ने व्यापक विजन दिया है। मंदिर निर्माण को लेकर हाई लेवल बैठक फिर होगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH