NationalTop Newsमुख्य समाचार

सुप्रीम कोर्ट ने कहा,- ‘कोरोना से मौतों पर देना होगा मुआवजा, राशि खुद तय करे केंद्र’

कोरोना वायरस के कारण कई लोगों ने अपनो को खोया है। जिसकी वजह से बहुत से परिवारों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। इन सभी बातों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को एक अहम फौसला सुनाते हुए निर्देश दिया है कि जिनकी मौत कोरोना के कारण हुई है, सरकार उनके परिवारों को मुआवजा दे हालांकि  ये मुआवजा कितना होना चाहिए ये खुद सरकार को तय करना होगा।

बता दें कि इस मामले में कई याचिकाकर्ताओं द्वारा अपील की गई थी कि कोरोना से जिनकी मौत हुई है, उनके परिजनों को आपदा एक्ट के तहत चार लाख रुपये का मुआवजा मिलना चाहिए। याचिकाकर्ता द्वारा इसके अलावा याचिका में कोविड डेथ सर्टिफिकेट को लेकर भी सवाल किए गए थे। जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, राज्य सरकारों से जवाब तलब किया।

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि वह कोविड से जुड़े डेथ सर्टिफिकेट को जारी करे, जो सर्टिफिकेट पहले ही जारी हो गए हैं, उनमें सुधार किया जाए। फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने NDMA के अधिकारियों को फटकार भी लगाई। हालांकि, केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में जो हलफनामा दिया गया था उसमें सरकार ने ऐसा करने में असमर्थता जताई थी। केंद्र सरकार द्वारा कहा गया था कि ऐसा करना संभव नहीं है, इसकी बजाय सरकार का फोकस हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH