नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश में कोरोना के 45,951 नए मामले आये हैं। वहीँ सीसी अवधि में 817 की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के 45,951 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,03,62,848 हो गई है।
इतने ही समय में देश में 60,729 नए डिस्चार्ज के बाद कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2,94,27,330 हुई। हालांकि देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,37,064 है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 36,51,983 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद भारत में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 33,28,54,527 हुआ।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.77% हैं। रिकवरी रेट 96.92% है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.34% है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों में बताया गया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,60,757 सैंपल टेस्ट किए गए, यानी 29 जून तक कुल 41,01,00,044 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।