नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। बीते दिन देश में कोरोना के 39,796 नए केस सामने आए। इस दौरान 723 मरीजों की इस वायरस की वजह से मौत हो गई।
कई दिनों से कोरोना के कम होते मामलों से अब यह नजर आ रहा है कि भारत में कोविड की दूसरी लहर की रफ्तार अब धीरे-धीरे थमने लगी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक कुल कुल 3,05,85,229 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
वहीं इससे मरने वालों की संख्या भारत में बढ़कर 4,02,728 पर पहुंच गई है। ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 97.11 प्रतिशत हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे की अवधि में उपचाराधीन मामलों की संख्या 3,279 घटी है।
मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को कुल 15,22,504 जांच की गईं जिसके बाद देश भर में कोविड-19 के लिए की गई जांचों का कुल आंकड़ा 41,97,77,457 हो गया है। वहीं रोजाना की पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 2.61 प्रतिशत रही।