National

क्या देश में आ गई है तीसरी लहर, बेंगलुरु में 300 से अधिक बच्चे कोरोना पॉजिटिव

बेंगलुरु। देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ते हुए नज़र आ रहे हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि तीसरी लहर और भी ज़्यादा खतरनाक होने वाली है। जिस तरह कोरोना लगातार बच्चों को अपने प्रभाव में ले रहा है उससे सिर्फ यही पता चलता है कि देश में तीसरी लहर की दस्तक हो चुकी है।

जहाँ सभी राज्यों में धीरे-धीरे स्कूल खोलने की तैयारी हो रही वहीँ बच्चों में अचानक बढ़ते कोविड केसेस ने देश की चिंता और बढ़ा दी है। दरअसल , कर्नाटक के बेंगलुरु शहर से बेहद ही डराने वाला मामला सामने आया हैं। वहां के सरकारी आंकड़ों के अनुसार 6 दिनों में 300 से अधिक स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमे से 127 बच्चे ऐसे हैं जिनकी उम्र 0-9 साल है वहीँ 174 बच्चे ऐसे हैं जिन्की उम्र 10 से 19 साल है।

आपको बता दें कि बेंगलुरु के ये डराने वाले आंकड़े पांच से दस अगस्त के बीच के हैं। लेकिन बेंगलुरु ही ऐसा शहर नहीं है जहाँ बच्चों में कोरोना के बढ़ते केसेस सामने आये हैं। बेंगलुरु के अलावा महाराष्ट्र, केरल, हरियाणा और तमिलनाडु ऐसे राज्य हैं। जहाँ स्कूली बच्चों में बढ़ते मामले सामने आये हैं। ऐसे में अन्य राज्य की सरकारों ने सतर्कता बरकते हुए स्कूलों में सख्ती बढ़ाने की तैयारी कर ली है। बता दें कि मौजूदा वक्त में करीब चार लाख कोरोना के एक्टिव केस हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH