जम्मू। जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर आमने आ रही है। यहां के पुंछ जिले में सर्च आपरेशन के लिए पहुंची सेना की एक टीम पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में एक जेसीओ समेत सेना के पांच जवान शहीद हो गए।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद के अनुसार, विशिष्ट सूचना मिलने के बाद पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के कृष्णा घाटी सेक्टर के करीब के गांवों में घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया गया था।
छिपे हुए आतंकवादियों ने आसपास के सैनिकों पर गोलियां चलाईं, जिसमें एक जेसीओ समेत पांच जवान शहीद हो गए। अधिकारियों ने कहा कि नियंत्रण रेखा के पार से घुसने में कामयाब होने के बाद, चमरेर जंगल में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह की मौजूदगी की खबरें हैं।