National

भूपेंद्र पटेल ने ली गुजरात के सीएम पद की शपथ, कई विधायक भी बने मंत्री

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद गुजरात में नई सरकार का गठन हुआ। भूपेंद्र पटेल ने लगातार दूसरी बार राज्य के सीएम पद की शपथ ली है। भूपेंद्र पटेल के साथ कई विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है।

शपथग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा शासित है राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा तमाम नेतागण मौजूद रहे।

भाजपा के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम सोलंकी ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। उनके अलावा मदनभाई, मुकेशभाई पटेल को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। कुबेरभाई डिंडोर, राघवजी पटेल, भानुबेन बाबरिया, कुंवरजी बावलिया, हर्ष संघवी और जगदीश विश्वकर्मा भी मंत्री बनें हैं।

बता दें गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने रिकॉर्ड 156 सीटें जीती हैं। कांग्रेस के खाते में सिर्फ 17 सीटें ही आई, जबकि आम आदमी पार्टी ने 5 सीटों पर जीत हासिल की।

इन मंत्रियों ने ली शपथ

कैबिनेट मंत्री

1- कनुभाई देसाई

2- ऋषिकेश पटेल

3- राघवजी पटेल

4- बलवंत सिंह राजपूत

5- कुंवरजी बावलिया

6- मुलुभाई बेरा

7- भानुबेन बाबरियाठ

8- कुबेर डिडोर

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

9- हर्ष सांघवी

10- जगदीश विश्वकर्मा

राज्यमंत्री

11- मुकेश पटेल

12- पुरुषोत्तम सोलंकी

13- बच्चू भाई खाबड़

14- प्रफुल्ल पानसेरिया

15- भीखू सिंह परमार

16- कुंवरजी हलपति

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH