Top NewsUttar Pradesh

मायावती सर्वसम्मति से चुनी गईं बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष, आकाश आनंद चार राज्यों के प्रभारी बने

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मायावती को एक बार फिर सर्वसम्मति से पांच साल के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने मायावती को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के लिए प्रस्ताव रखा था। वहीं, आकाश आनंद का कद बढ़ा है। उन्हें चार राज्यों का प्रभारी बनाया गया है।

मालूम हो कि मायावती करीब बीते बीस सालों से बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। दूसरी ओर लोकसभा चुनावों में खराब परिणामों के बाद से आकाश आनंद के कद में लगातार इजाफा किया जा रहा है। मालूम हो कि भाजपा के ऊपर किए गए एक चुनावी हमले के बाद आकाश आनंद का पार्टी में कद घटा दिया गया था।

मंगलवार को लखनऊ में बसपा कार्यालय में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के साथ-साथ प्रदेश की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को रणनीति पर भी मंथन किया गया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH