RegionalTop News

नायब सिंह सैनी ने खुद साइकिल चलाकर युवाओं का करेंगे नेतृत्व, 5 अप्रैल को सुबह 6 बजे सीएम दिखाएंगे हरी झंडी

हिसार। साइक्लोथॉन 2.0 में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खुद साइकिल चलाकर युवाओं का नेतृत्व करेंगे। जिले में 40 हजार लाेग ने साइक्लोथॉन के लिए पंजीकरण कर चुके हैं। साइक्लोथॉन अभियान को महाबीर स्टेडियम के सामने एचएयू गेट नंबर एक से 5 अप्रैल को सुबह 6 बजे सीएम हरी झंडी दिखाकर शुरुआत करेंगे। इससे पहले युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश देंगे।

सीएम नायब सिंह सैनी अभियान से पहले नशा मुक्त होने वाली ग्राम पंचायतों को सम्मानित करेंगे। इस मौके पर जिले के 101 गांव नशा मुक्त घोषित किए जा चुके हैं, जिसमें कई चरणों में इन गांवों का चयन किया गया है। साइक्लोथॉन के संयोजक राजेश कौथ ने बताया कि साइक्लोथॉन 2.0 में सबसे आगे आर्मी के जवान होंगे। इसके साथ इंटरनेशनल व नेशनल खिलाड़ी होंगे।

इसके बाद हरियाणा पुलिस, हरियाणा आर्म्ड फोर्स, एनसीसी कैडेट, एनएएस कैडेट, स्काउट एंड गाइड के युवा शामिल होंगे। इसके अलावा स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थी शामिल रहेंगे। हरियाणवी गायक, कलाकार युवाओं का संगीत के साथ स्वागत करेंगे। युवाओं को नशा न करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। यात्रा हिसार में डाबड़ा, लाड़वा होते हुए सुल्तानपुर जाएगी। इसके बाद भिवानी जिले के गांव रतेरा में प्रवेश करेगी। 27 दिन चलने वाली यात्रा का समापन सिरसा में होगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH